सहरसा, अजय कुमार: निवर्तमान जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा के स्थानांतरण के बाद मंगलवार को नए जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी ने अपना योगदान दिया। योगदान देने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा बहुत सारी जनकल्याण योजनाएं चलाई जा रही है। सरकार की प्राथमिकता ही मेरी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि जिले में जितने भी स्कीम चलाई जा रही है। मेरा उद्देश्य रहेगा अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सभी योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि यह जिला बाढ़ प्रभावित इलाका है।इसे ध्यान में रखते हुए सभी पदाधिकारियों के साथ मिलकर इसकी जानकारी ले रहे हैं। जिले में जो भी स्थिति है। किस प्रकार की समस्या है। हम बेहतर क्या कर सकते हैं।
जिले में विभिन्न विभागों द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही है उन सभी योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारू ढंग से हो। हम जो भी कर सकते हैं उसे बेहतर से बेहतरीन करेंगे। इस संबंध में जिला पदाधिकारी ने आमजन एवं मीडिया से अपील करते हुए कहा कि जिले में आवश्यक कार्य की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जो जरूरी चीजें हैं उसका उद्घाटन शीघ्र किया जाएगा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा, डीसीएलआर, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,जिला संपर्क सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, सिमरी बख्तियारपुर सदर एसडीओ सहित बड़ी संख्या में वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।