पूर्णिया: विहिप जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार के निर्देश पर जिले के अनेक प्रखंडों एवं पंचायतों में हिन्दू नववर्ष भव्य एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया। विहिप जिला अध्यक्ष ने कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तदनुसार २२ मार्च २०२३ को हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत २०८० तथा चैत्रीय नवरात्रि प्रारंभ हो गया है। आज से नवरात्र व्रत रखा जाएगा। मां दुर्गे का पूजन एवं धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गया है। आज़ ही के दिन भगवान राम का राज्याभिषेक किया गया था। विहिप बजरंगदल इस अवसर पर जहां-जहां संगठन है, वहां-वहां इस अवसर पर कइ तरह के धार्मिक आयोजन किया है। हिन्दू नववर्ष के अवसर पर रामबाग इकाई संयोजक मुकेश कुमार भगत एवं रतन कुमार चौधरी के नेतृत्व में विहिप बजरंगदल दुर्गावाहिनी एवं मातृशक्ति कार्यकर्ताओं ने रामबाग संकटमोचन हनुमान मंदिर में भव्य आयोजन किया। बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने मंदिर एवं आसपास भगवा ध्वज लगा कर भगवामय कर दिया। दुर्गावाहिनी के बहनों ने मंदिर परिसर में आकर्षक रंगोली बनाई। संध्या बेला में कार्यकर्ताओं ने मुहल्ले वासियों के साथ मिलकर मंदिर परिसर को 501 दीप जलाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। नगर सहमंत्री बैभव कुमार सिंह द्वारा रामायण पाठ, हनुमान चालीसा पाठ एवं आरती किया गया। उपस्थित लोगों ने बड़े ही उत्साह एवं उमंग से नये वर्ष का स्वागत किया।
बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने सभी मुहल्ले वासियों से अपने अपने घरों पर भगवा ध्वज लगाने तथा संध्या बेला में 5 दीप जलाकर नववर्ष विक्रम संवत २०८० का स्वागत करने का अनुरोध किया। महाआरती के बाद समाजसेवी एवं वार्ड ३१ पार्षद प्रतिनिधि लालमोहन चौधरी द्वारा खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया। रतन कुमार चौधरी ने कहा कि भारतीय पंचांग एवं ग्रह नक्षत्रों तथा प्रकृति बदलाव के अनुसार आज़ ही हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत २०८० का आगाज हुआ है, आज से चैत्र नवरात्र भी प्रारंभ हो गया है। आज के कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने में संयोजक मुकेश कुमार भगत, चन्दन राज, जय मंडल, रीषभ कुमार, मानव, रीजू, अंकित, राजू, अनुभव, ब्रजेश कुमार, विनित भदोरिया, निलाभरंजन झा, वैभव कुमार सिंह, पुजन, आनन्द, विकास, बिट्टू, सोनू, ब्रजेश, संचय, गौरव, विवेक, प्रिंस, जय, रितेश, करण, दुर्गा वाहिनी की मनिषा, ममता राणा, मनिषा कुमारी, नेहा, पुनम देवी, जुली कुमारी, श्रृष्टि कुमारी, गुड़िया, मीना कुमारी, पार्वती,निर्चणा, अंजलि, मातृ शक्ति आरती देवी, मधु कुमारी, परमिला देवी, कृष्णा देवी, ईना देवी, सोनी देवी, कुमकुम देवी, कंचन, इशा, नीतु, अंजू कुमारी, सराहनीय भूमिका रही। इस अवसर पर विहिप जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार, उपाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, धर्म प्रसार प्रमुख जितेन्द्र सिंह, जिला सह मंत्री मृत्युंजय प्रसाद सिंह, समाजसेवी आशिष पोद्दार, निलु पोद्दार, लालमोहन चौधरी, रतन कुमार चौधरी, अमृत, अवकाश प्राप्त पुलिस उपाधीक्षक एच के मंडल, शिक्षक मदन यादव, संतोष, संजय यादव, राम-लखन पोद्दार, मुन्ना साह, आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Tiny URL for this post: