पूर्णिया: विहिप शिष्टमंडल ने जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार के नेतृत्व में अयोध्या मंदिर उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आमंत्रण पूर्णिया नगर निगम की मेयर श्रीमती विभा कुमारी एवं उप मेयर श्रीमती पल्लवी गुप्ता के आवास पर जाकर दिया। अयोध्या मंदिर उद्घाटन का आमंत्रण पाकर मेयर श्रीमती विभा कुमारी ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास एवं विहिप पूर्णिया जिला समिति के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम शौभाग्यशाली है कि हमलोगों के आंखों के सामने प्रभु श्रीराम के जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण सभी सनातनियों के सहयोग एवं समर्पण से हुआ है। 22 जनवरी को श्रीराम लला अपने मंदिर के गर्भगृह में बिराजमान होंगे। जिसका निमंत्रण हमें विहिप जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार,संत मुरारी दास त्यागी जी महाराज, पंडित सुरज भारद्वाज, विहिप जिला प्रचार प्रसार प्रमुख श्री मृत्युंजय महान एवं विहिप नगर विधि प्रकोष्ठ प्रमुख श्री रंजन कुणाल जी के हाथों प्राप्त हुआ है। हमारा जीवन आमंत्रण पाकर धन्य हो गया। हम सपरिवार अनुकूल समय में अयोध्या जाकर रामलला का दर्शन करेंगे। उप मेयर श्रीमती पल्लवी गुप्ता एवं उनके पति श्री अरविन्द कुमार उर्फ भोला साह ने विहिप पदाधिकारियों के हाथों अयोध्या मंदिर उद्घाटन का आमंत्रण पाकर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि 22 जनवरी को उद्घाटन के दिन अयोध्या में अत्यधिक भीड़भाड़ होने के कारण जाकर दर्शन करना मुश्किल है परन्तु उक्त तिथि को हमलोग अपने पूर्णिया को ही अयोध्या मानकर और यहां के सभी मंदिरों को श्रीराम लला मंदिर मानकर हर्षोल्लास पूर्वक मंदिर में सामुहिक भजन कीर्तन रामायण पाठ हनुमान चालीसा पाठ सुंदर काण्ड पाठ आरती एवं संध्या बेला में दीपोत्सव मनाते हुए प्रसाद वितरण करेंगें।
विहिप बजरंगदल के अधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा संघ के स्वयंसेवक धन्यवाद के पात्र हैं जो घर घर जाकर आमंत्रण स्वरूप पूजित अक्षत, आमंत्रण पत्रक, और श्रीराम मंदिर का तस्वीर दे रहे हैं। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं।विश्व हिन्दू परिषद के ओजस्वी जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार और मिडिया प्रमुख मृत्युंजय महान,मठ मंदिर प्रमुख निलाभरंजन झा और नगर विधि प्रमुख श्री रंजन कुणाल जी बधाई के पात्र हैं जो दिन रात राम कार्य में लगे रहते हैं।मैं उन सभी रामभक्तों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं जो दिन रात अयोध्या मंदिर उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन पूर्णिया को अयोध्या सा नजारा दिखाने के लिए प्रयास कर रहे है। संत मुरारी दास त्यागी जी महाराज ने पल्लवी गुप्ता जी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि 22 जनवरी के बाद अयोध्या जाकर नवनिर्मित भव्य रामलला के मंदिर में श्रीराम का दर्शन अपने सगे संबंधियों के साथ अवश्य करें। पंडित सुरज भारद्वाज ने कहा कि पूर्णिया के रामभक्तों में अयोध्या मंदिर उद्घाटन को लेकर जबरदस्त उत्साह और उमंग का वातावरण देखा जा रहा है। सभी लोग अपने अपने घरों में एवं नजदीकी मंदिर को सजाने संवारने में धार्मिक अनुष्ठान करने का जोड़दार तैयारी अभी से प्रारंभ कर दिए हैं।जिसमें समाज के सभी सनातनियों को शामिल होना है। संत मुरारी दास त्यागी जी महाराज ने कहा कि 22 जनवरी को पूर्णिया महा दीपावली मनाएगा । मंदिरों में बड़े बड़े स्क्रीन लगाकर सामुहिक रूप से लाईभ टेलिकास्ट देखा जाएगा। दीपोत्सव का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा ।जिला के सभी मंदिरों में साज सज्जा कर धार्मिक अनुष्ठान और दीपोत्सव मनाया जाएगा। इसके लिए विहिप बजरंगदल जिला, नगर एवं प्रखंड के कार्यकर्ता गांव-गांव में बैठक कर लोगों मे जन जागरण कर रहे हैं। जिले के सभी प्रखंडों में योजना वृद्ध तरीके से अक्षत वितरण की जा रही है।
