पूर्णिया : भीषण गर्मी और उमस से आम जनता को राहत दिलाने के लिए विश्व हिंदू परिषद की मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी पूर्णिया ने अनोखा कदम उठाया। इन्होंने शहर के गुलाबबाग जीरोमाइल स्थित पंचमुखी बालाजी हनुमान मंदिर के आसपास शिविर लगाकर शर्बत और नींबू पानी का मुफ्त वितरण किया।
गर्मी की लपटों से त्रस्त सैकड़ों लोग अपनी गाड़ियां रोककर यहां आए और मातृशक्ति-दुर्गा वाहिनी की मां-बहनों के हाथों से शर्बत और नींबू पानी लेकर अपनी प्यास बुझाई। यह सराहनीय पहल विहिप पूर्णिया जिलाध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार के निर्देशन में हुई।
दुर्गा वाहिनी की नगर सह-संयोजिका प्रिया कुमारी ने इस अभियान का नेतृत्व किया। विहिप मीडिया प्रभारी अमित कुमार साह, मंत्री अमित झा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अधिकारी मुरलीधर गुप्ता और नंदू जी के मार्गदर्शन में यह सेवा कार्य चलाया गया।
हजारों राहगीरों ने भी फिर प्यास बुझाने के लिए शर्बत और नींबू पानी लिया। इसमें प्रिया के अलावा दुर्गा वाहिनी की हंसदा इकाई संयोजिका सुमन कुमारी, पोलोग्राम संयोजिका निकिता कुमारी, सरदार टोला संयोजिका मधु कुमारी, गुलाबबाग सह-संयोजिका नित्या कुमारी, मिलन केंद्र प्रमुख नीलू कुमारी, शक्ति केंद्र प्रमुख जुली कुमारी, रामबाग मातृशक्ति संयोजिका आरती देवी, सह-संयोजिका कृष्णा देवी और गुलाबबाग मातृशक्ति की शांति झा का योगदान रहा। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने इस अभूतपूर्व सेवा कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की और मातृशक्ति-दुर्गा वाहिनी से जुड़ी सभी मां-बहनों का हृदय से आभार व्यक्त किया।