• बाल श्रम उन्मूलन हेतु प्राचार्य ने दिलाई शपथ
पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के पदाधिकारी डॉ0 पंकज कुमार यादव की देखरेख में विश्व बाल श्रम उन्मूलन दिवस के अवसर पर बाल श्रम उन्मूलन विषय पर जगरुकता कार्यक्रम सह बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ0 पारस नाथ ने की।
आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में महाविद्यालय में कार्य करने वाले सभी दैनिक वेतन भोगी श्रमिको के साथ बैठक की गयी। प्राचार्य डॉ0 पारस नाथ ने अपने सम्बोधन में सभी से अनुरोध किया कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का प्रयास करें क्योकि सरकार द्वारा 14 वर्ष तक निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था है तथा 14 वर्ष की उम्र तक श्रम के कार्य में बच्चों को संलग्न ना करे यह बाल श्रम के अंतर्गत आता है। बताया कि विश्व बाल श्रम उन्मूलन दिवस का आयोजन वर्ष 2002 से पूरे विश्व में बालश्रम को रोकने के लिए जागरुकता एवं सक्रियता हेतु किया जा रहा है। बिहार सरकार द्वारा इस परिप्रेक्ष्य में बालश्रम उन्मूलन विमुक्त एवं पुर्नवास.राज्य कार्य योजना को मंजूरी दी गई यह बिहार सरकार मंत्री परिषद् द्वारा जून 2009 में पारित हुआ। उन्होंने बताया कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 23 के अन्तर्गत 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का खतरनाक उद्योगों मे रोजगार पर प्रतिबंध लगाता हैं। भारत सरकार द्वारा वर्ष 1986 में बालश्रम निषेध अधिनियम पारित किया गया तथा वर्ष 1987 में राष्ट्रीय बालश्रम नीति बनाई गई। इस मौके पर प्राचार्य ने उपस्थित लोगों से समाज में बालश्रम उन्मूलन कार्य में सहयोग की अपील भी की और उन्हें बालश्रम उन्मूलन की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य वैज्ञानिकों में डॉ0 जनार्दन प्रसाद, डॉ0 पंकज कुमार यादव, डॉ0 अनिल कुमार, जे0 पी0 प्रसाद, डॉ0 रवि केसरी, डॉ0 माचा उदय कुमार, डॉ0 रुबि साहा, अनुपम कुमारी, डॉ0 तपन गराइ के साथ.साथ अन्य वैज्ञानिक एवं कर्मचारियों आदि ने भी अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के पदाधिकारी डॉ0 पंकज कुमार यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन वरीय वैज्ञानिक डॉ0 जनार्दन प्रसाद द्वारा किया गया।