पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : समाहरणालय सभागार में मुख्यमंत्री द्वारा बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा की गई । इस मौके पर पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त, आईजी ,जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
देर तक चली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में नावो की संख्या बढ़ाना, बाढ़ राहत शिविरों की संख्या को बढ़ाना, सैनिटाइजर एवं मास्क उपलब्ध कराना ,राहत शिविरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था कराना, मोटर बोट, लाइफ जैकेट, पॉलीथिन सीट की उपलब्धता ,आवश्यक दवाओं का भंडारण, मुआवजा भुगतान को सरल और प्रभावी करने की व्यवस्था जैसी महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। जिले में की जा रही बाढ़ से निपटने के लिए आवश्यक तैयारी की जानकारी जिला के वरीय अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को दिया । इस मौके पर पूर्णिया जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।