पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: अकबरपुर ओपी के बहदूरा-जैम्हरा पर गुरूवार को दिन-दहाडे बाइक छिनने में असफल अपराधियों में से एक अपराधी ग्रामीणों के हत्थे चढने की खबर है। ग्रामीणों ने अपराधी को कट्टा के साथ पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जूट गई है। घटना के बारे में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि तीन बाइक पर सवार चार युवक भिखना गांव होकर भिखना-खरकटा सडक पर अवस्थित भिखना तिरासी टोला में एक दुकान में गांजा खरीद रहे थे, तभी लेन-देन को लेकर वहां हो-हंगामा हो गया। हो-हंगामा होते देख वहां स्थानीय ग्रामीण जूट गए। तभी इनमें से एक युवक जो अकबरपुर ओपी के खरकटा गांव का सुमित कुमार मंडल पिता इंदल मंडल अपने कमर से कटा निकालकर लोगों पर तान दिया। कट्टा देखते ही ग्रामीणों का आक्रोश बढ गया तथा उसे तत्काल हथियार सहित दबोच लिया तथा पुलिस को खबर कर दिया। उसके साथ उसकी बाइक भी पकडी गई है। इस घटना के दौरान हो-हंगामा होते देख अन्य दो बाइक पर सवार अन्य तीन युवक वहां से मौका पाकर भागने में सफल हो गए हैं।
युवक के पकड में आने के बाद बहदूरा गांव के लोगों ने बताया कि चार युवक तीन बाइक से बहदूरा के ही एक व्यक्ति की बाइक बहदूरा जैम्हरा सडक पर छिनने का प्रयास किया था, असफल होने के बाद वे बहदूरा होते हुए भिखना पहूंचे थे तथा वहां स्थित एक दुकान से नशे का सामान खरीद रहे थे, तभी उनमे से एक पकड में आ गया था। पुलिस मामले की तहकीकात में जूट गई है तथा युवक से पूछताछ कर रही है। इधर खरकटा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि युवक अपराधी नहीं है, परंतु वह हर नशे का सेवन करता है। पिछले दिनों वह अपने पिता से नशा खरीदने के लिए पैसे मांगे थे, तब पिता के नहीं देने पर उसने पिता को ही गोली मार देने की धमकी देते हुए हथियार खरीदने की बात कही थी। संभावना हो सकता है कि नषा करनेवाले गिरोह के साथ मिलकर उसके द्वारा कहीं से हथियार खरीदा गया हो। वही इस सम्बन्ध में एसडीपीओ रमेश कुमार कहते है हथियार के साथ एक युवक को ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सौंपा गया है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास के साथ-साथ गहन पूछताछ कर रही है तथा क्षेत्र में हो रही आपराधिक घटनाओं को भी उससे जोडकर देख रही है।