सहरसा, अजय कुमार: जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर बाजार में एक घर के पार्किंग में शनिवार देर रात करीब एक बजे चोरी करते हुए दो चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया।जानकारी मुताबिक शनिवार देर रात दो चोर ने मंजर आलम के घर मे प्रवेश कर गया। लेकिन घर मे उसे कुछ हाथ नहीं लगा तो घर के पार्किंग में लगा ट्रेक्टर का बैट्री चोरी करने लगा। जिसके बाद ग्रामीणों ने चोर को चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया। बताया जाता है कि गत छ: माह पूर्व भी पहाड़पुर के ही रेहान आलम के घर मे चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
वहीं ग्रामीणों ने बताया उक्त चोर के द्वारा गांव में लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। जिसके बाद ग्रमीण ने शनिवार रात चोरों को दबोचने में रात भर जागे हुए थे। वहीं बीती रात चोरों को दबोचने में ग्रामीण कामयाब हो गया। घटना की सूचना डायल 112 के पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस ने चोरों को काफी मक्सद के बाद ग्रामीणों के चंगुल से छुरा कर थाना ले आई। वहीं चोर से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। हालांकि की घटना की पूरी बारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। शनिवार देर रात पहाड़पुर में चोरी करते चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ कर बंधक बना लिया और रस्सी से हाथ बांध कर रात भर उसकी पिटाई करता रहा।घटना की सूचना पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस टीम ने ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझाकर चोर को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा चोर का प्राथमिक उपचार किया गया।जिसके बाद पुलिस ने चोर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। इस संबंध में बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।