पूर्णिया : कल दिनांक 02-05-2024 को बनमनखी थानान्तर्गत बनमनखी बाजार स्थित रहमान चौक के पास रात्रि के 10:15 बजे एक पीकअप गाड़ी पर डी०जे० साउण्ड बाँध कर फुल साउण्ड में अश्लील गाना बजाया जा रहा था तथा कुछ लोग बीच सड़क पर नाच रहे थे। उसी बीच बनमनखी थाना की गस्ती गाड़ी गुजरी जिसे देखकर नाच रहे सभी लोग वहाँ से भाग गये।
एक व्यक्ति नशे की हालत में पुलिस गाड़ी के पास आकर हल्ला करने लगा। चूँकि लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर पूरे प्रदेश मे आदर्श आचार संहिता लागू है। शराब के सेवन करने तथा आदर्श आचार संहिता के उलंघन करने के आरोप में बनमनखी थाना के द्वारा नशे की हालत में हल्ला कर रहे व्यक्ति रूपेश कुमार शर्मा तथा डी०जे० लोड वाहन के चालक रिकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया।