पूर्णिया : विश्व हिन्दु परिषद् सह बजरंग दल और हनुमान मंदिर समिती कि बैठक बनमनखी स्थित विश्व हिन्दु परिषद् गढ मेँ हुई। उक्त बैठक की अध्यक्षता विश्व हिन्दु परिषद् बनमनखी के प्रखण्ड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष पवन पोद्दार ,उपाध्यक्ष भूषण सिंह जिला मंत्री रवि भूषण झा विहिप के पूरनियॉ नगर अध्यक्ष अजय साह, बजरंग दल जिला संयोजक रमन नायक मौजूद थे।
बैठक मेँ मुख्य रूप से विहिप /बजरंग दल /द्बारा कोरोना महामारी मेँ किया गया सेवा कार्य कि समीक्षा कि गयी और युवाओं के कार्य की प्रशंसा की, साथ ही प्राकृतिक रूप से धनी विहिप गढ बनमनखी मेँ कार्यकर्ताओं ने रशीले आमो को भी प्रसाद के रूप मेँ ग्रहण किया। केन्द्रीय महामंत्री मान्यवर मिलिन्द पांडे के दिशा निर्देशा अनुसार श्री हनुमान मंदिर समिति का गठन किया गया