पूर्णिया: राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पटना द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में दिनांक 21 मार्च से 24 मार्च 2023 तक निर्धारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम के तहत उद्योग विभाग, बिहार, पटना एवं शिक्षा विभाग के अभिसरण एवं जिला पदाधिकारी, पूर्णिया सुहर्ष भगत के मार्गदर्शन में आज दिनांक 23 मार्च 2023 को पूर्णिया जिले के विभिन्न प्रखंडों से 140 छात्र-छात्राओं ने गवर्मेन्ट आई. टी.आई एवं औद्योगिक परिक्षेत्र परिभ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत पूजा फूड्स, नूडल्स फैक्ट्री और राठी हैचरी का भ्रमण किया गया। इन छात्रों के साथ प्रत्येक प्रखंड से नामित शिक्षक और शिक्षिका भी आये हुए थे। इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं को आई. टी. आई के प्रिंसिपल, व्याख्याता एवं अन्य कर्मियों द्वारा वर्ग कक्ष, प्रयोग शाला,वर्क शॉप, उपकरणों आदि की विस्तृत जानकारी दी गई।
औद्योगिक परिक्षेत्र परिभ्रमण में जिला उद्योग केंद्र के संजय कुमार और बियाडा के गौतम कुमार का सक्रिय सहयोग रहा। इस अवसर पर संबंधित विभाग के नोडल अधिकारी के रूप में वरीय उप समाहर्ता-सह-महाप्रबंधक ,उद्योग केंद्र दीक्षित स्वेतम का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम में सहयोग धर्मेंद्र कुमार, राहुल रंजन, कुमार आशीष,कुमारी अपर्णा, संगीता भारती, प्रेरणा किरण, प्रियंका सिंह, प्रीती कुमारी का रहा।इस अवसर पर कुमार दीपक ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। समस्त कार्यक्रम का व्यवस्थापन और प्रबंधन मीडिया प्रभारी मनोहर सिंह ने किया। कार्यक्रम के मार्गदर्शक के रूप में शिवनाथ रजक जिला शिक्षा पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। परिभ्रमण के उपरांत सभी बच्चों ने इस तरह के कार्यक्रम से लाभान्वित होने की बात बताई
Tiny URL for this post: