सहरसा/अजय कुमार : स्थानीय जिला स्कूल के प्रांगण से मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर भारत स्काउट और गाइड के तत्वावधान में रैली रविवार को निकाली गई।
इस रैली को सचिव शंभु प्रसाद यादव, भारत स्काउट एंड गाइड के जिला संगठन आयुक्त रवि रंजन, जिला स्कूल प्राचार्य कपिलदेव यादव, स्काउटर, राजकिशोर गुप्ता, आनंद झा, प्रमोद कुमार झा, ब्रजेश, रोहित अन्य द्वारा हरी झंडी देकर जिला पदाधिकारी कार्यालय एवं जिला में भ्रमण के लिए विदा किया गया।
लोकतंत्र की इस महापर्व में शामिल भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा इस मतदाता जागरूकता अभियान में स्काउट ने बढ़ चढ़ कर मतदाता को जागरूक करने का काम किया।इस रैली में रोवर स्काउट सुशांत, सागर, गणेश, सरफराज खान, आदित्य,सक्षम, अमन एवं अन्य का सहयोग रहा। जिला में अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता को लेकर स्काउट एंड गाइड हमेशा साथ है।