पूर्णिया : पूर्णिया में लोकसभा चुनाव आज शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के 6 विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग हुई। इसमें पूर्णिया पूर्व ,कसबा, धमदाहा, बनमनखी, रुपौली कोढ़ा हैं। आज शाम 5:00 बजे तक 57.14 प्रतिशत हुई थी। 6:00 तक की आधिकारिक सूचना नहीं मिली है परंतु सूत्रों के अनुसार लगभग 59.94 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सुबह में मतदान में गति रही फिर दोपहर में गति धीमी हो गई संध्या 4:00 बजे के बाद मतदान में गति आई। भारी गर्मी में दोपहर में लोग एक दो की संख्यां में मतदान करने के लिए आते रहे।
इस दौरान सरसी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में दो गुटों में हल्की झड़प हुई परंतु तुरंत ही इसे सुलझा लिया गया। वही बायसी के अमौर में एक बूथ पर कुछ लोगों ने वोट का बहिष्कार किया। परंतु वहां जिला प्रशासन एवं पुलिस कर्मियों ने पहुंचकर लोगों को समझाया बुझाया और दोपहर के बाद मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो सकी।
इस दौरान एनडीए के प्रत्याशी संतोष कुशवाहा, निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव ,महागठबंधन की प्रत्याशी बीमा भारती ,खाद एवं आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह,सदर विधायक विजय खेमका ने अपने अपने मत का प्रयोग किया तथा लोगों को भी मतदान करने के लिए अपील कर प्रेरित किया।
प्रशासनिक अधिकारियों में प्रमंडलीय आयुक्त संजय दुबे, जिला अधिकारी कुंदन कुमार, एसपी उपेंद्र कुमार वर्मा ,उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला इत्यादि ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान प्रशासनिक तथा पुलिस व्यवस्था पूरी चाक चौबंद दिखी। कई जगहों पर गाड़ियों की चेकिंग भी की जा रही थी। मतदान समाप्त होने के बाद एनडीए के प्रत्याशी संतोष कुशवाहा, निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव तथा महागठबंधन की प्रत्याशी बीमा भारती ने अपनी अपनी जीत का दावा किया है।