पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : पूर्णिया में हम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए जिला अध्यक्ष राजेंद्र यादव के आवास पर बिहार में बढ़ रही आपराधिक घटनाएं तथा प्रवासी श्रमिकों के आवासित क्वोरनटाइन सेंटर पर समुचित व्यवस्था नही दिए जाने के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया। हम पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने बताया कि बिहार में आपराधिक घटनाएं चरम पर है।
वहीं उन्होंने कहा कि क्वोरनटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियों के लिए सही व्यवस्था नही है। इस मामले को देखते हुए उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि क्वोरनटाइन सेंटर पर रह रहे आवासितों के लिए उचित व्यवस्था की जाय साथ ही कहा कि जो प्रवासी मजदूर बाहर से आये है उनके खाते में सरकार एक एक हजार रुपये अविलम्ब प्रदान करे।
