सहरसा, अजय कुमार: जिले के सलखुआ थाना परिसर में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन हुआ। जिसमे भूमि विवाद से सम्बंधित पाँच मामले प्राप्त हुए। सीओ श्यामकिशोर यादव व थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने प्राप्त आवेदन के आलोक में दोनों पक्षों की दलीलों को सुना। सीओ श्यामकिशोर यादव ने बताया कि प्राप्त पाँच आवेदन में दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद पाँचों मामले का निष्पादन किया गया।