सहरसा, अजय कुमार: सर्व नारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय में मंगलवार को हिंदी विभाग के तत्वावधान में प्रधानाचार्य डॉ प्रो अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में नव नियुक्त सहायक प्रोफेसर का स्वागत व अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ। हिंदी के विभागाध्यक्ष डॉ नरेंद्र प्रसाद यादव ने सभी नवागंतुक सहायक प्रोफेसरों का परिचय कराया। उन्होंने शिक्षा को समाज के लिए एक बहुत ही जरूरी अंग बताया । उन्होंने शिक्षा द्वारा समाज में एक सकारात्मक सुधार की अपील की।विदित हो कि बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग पटना द्वारा चयनित होकर इस महाविद्यालय में 3 सहायक प्रोफेसर हिंदी विषय में डॉ. आर्य सिंधु ,डॉ. रामनरेश पासवान एवं डॉ धर्मव्रत चौधरी ने योगदान किया। बिहार लोक सेवा आयोग पटना से चयनित होकर फ़ारसी विभाग में डॉ.अनवारूल हक ने योगदान दिया।प्रधानाचार्य डॉ सिंह ने महाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला ।उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की सबसे बड़ी बात है कि यहां स्वीकृत पद है । 27 विषयों की यहां पढ़ाई होती है। शिक्षण कार्य बेहद ईमानदारी से करने हेतु सभी शिक्षकों का आह्वान किया। उन्होंने महाविद्यालय के वरिष्ठ अध्यापकों से समन्वय स्थापित करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लिए सभी नवनियुक्त सहायक प्रोफेसरों एवं गेस्ट प्रोफेसर को प्रोत्साहित किया । सकारात्मक कार्य हेतु उन्होंने सभी प्रकार के सहयोग देने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में डॉ रिपुंजय कुमार सिंह ने प्रधानाचार्य डॉ सिंह को बिहार हेरिटेज डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा प्रशंसा पत्र मिलने पर शुभकामनाएं और बधाई दी। इसे महाविद्यालय के लिए गौरव का क्षण बताया।
स्वागत व अभिनंदन समारोह में मुख्य रूप से डॉ आनंद नाथ झा, डॉ विनोद कुमार सिंह ,डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ कुमारी सीमा, डॉ अनुजा कुमारी, प्रो ममता रानी, डॉ हनी सिन्हा, डॉ सुनील कुमार सिंह , एवं डॉ कपिल देव पासवान आदि वक्ताओं ने अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए। नवनियुक्त सहायक प्रोफेसर डॉ आर्य सिंधु ,डॉ धर्मब्रत चौधरी, डॉ रामनरेश पासवान एवं डॉ अनवारूल हक ने अपना परिचय व वक्तव्य दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ दिलीप कुमार सिंह ,डॉ राजकुमार सिन्हा ,डॉ विमल कुमार सिंह, डॉ अशोक पांडेय ,डॉ.चैत्य गोपाल झा ,डॉ संजय कुमार सिंह डॉ प्रभात कुमार ,डॉ अरविंद कुमार सिंह ,डॉ मिथिलेश कुमार सिंह ,डॉ सुरेश सिंह ,डॉ महेश कुमार ,डॉ नूनुमणि सिंह,डॉ रत्नेश झा,डॉ मनोज चौधरी ,डॉ सुनील पासवान, डॉ लीना सिंह डॉ वंदना मिश्र,डॉ सुनीता कुमारी ,डॉ मिन्की सिंह , प्रधान सहायक ओमप्रकाश सिंह, मनीष कुमार सिंह, उदय कुमार आदि उपस्थित थे ।कार्यक्रम का कुशल आयोजन , संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र प्रसाद यादव ने किया।