सहरसा, अजय कुमार : जिले के नवहट्टा निवासी नीलम देवी पति भरत कुमार साह ने नवहट्टा थानाध्यक्ष द्वारा मारपीट एवं गाली-गलौज करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज नही किये जाने को लेकर डीआईजी को आवेदन देकर उचित न्याय की गुहार लगाई है। दिये गए आवेदन में कहा कि विगत 2 जुलाई को बीणा देवी पति त्रिलोक कुमार चौधरी उर्फ पप्पू, माहेश्वरी शाह पिता रामधीन साह, सुनील कुमार साह पिता माहेश्वरी साह एवं मन्नू कुमार पिता मुरलीधर चौधरी एवं अन्य अज्ञात तीन चार लोगों के द्वारा मेरे घर पर आकर गाली-गलौज एवं मारपीट करने लगे।
इस संबंध में नवहट्टा थाना में आवेदन दिया।वहीं थाना अध्यक्ष ने नामित सभी अभियुक्तों को थाना पर बुलाकर उसे छोड़ दिया। वहीं दूसरे दिन मुझे थाना पर बुलाकर थाना अध्यक्ष ने कहा कि तुम्हारा केस दर्ज नहीं होगा। तुमको जहां जाना है जाओ। पीड़िता ने इस संबंध में डीआईजी को ज्ञापन सौप कर अपने स्तर से निष्पक्ष जांच करते हुए मामला दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।