पूर्णिया : पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने गुरुवार को रुपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रखण्ड के अलग-अलग हिस्से में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने मतदाताओं से मिलकर एनडीए समर्थित जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मण्डल जी को क्रम संख्या 01 पर तीर छाप पर बटन दबाकर चुनाव जिताने का आग्रह किया। पूर्व सांसद कुशवाहा ने प्रत्याशी कलाधर मण्डल को शिक्षित और बेदाग छवि का बताते हुए कहा कि कलाधर मण्डल जब जीतेंगे तो डबल इंजन की सरकार में रुपौली का चहुमुखी विकास होगा। टीका पट्टी नागर टोला और धूसर टीका पट्टी में मतदाताओं से मुखातिब कुशवाहा ने कहा कि रुपौली की जनता पर यह उपचुनाव थोपा गया है जिसके लिए राजद प्रत्याशी बीमा भारती जिम्मेवार है। हमारे नेता के पीठ में खंजर भोकने वालो को भी आप जनता जनार्दन जरूर सबक सिखाएंगे ऐसी उम्मीद है।
वहीं बघवा और नया नंद गोला में लोगों से मिलकर कुशवाहा ने कहा कि चुनाव में बहुत लोग आपको बरगलाने आएंगे, एकजुट रहना है, वोट को बटने नही देना है और अफवाहों से दूर रहकर जेडीयू प्रत्याशी को विजयी बनाना है। सापहा और डुमरी में लोगों से समर्थन मांगते हुए कुशवाहा ने कहा कि दो दशक पहले इस इलाके में विकास की क्या स्थिति थी और अब कितना कुछ बदल गया है। इस मौके पर जेडीयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, जेडीयू प्रदेश महासचिव अविनाश सिंह, जेडीयू चुनाव प्रभारी अमर सिंह, अशोक कुमार बादल, टीकापट्टी भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार साह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय मंडल, धूसर टीकापट्टी मुखिया शांति देवी, बिशुन देव जयसवाल, मुखिया चंचला देवी, संजय राय, महेश्वरी मेहता, युवा जेडीयू जिलाध्यक्ष राजू मण्डल, राजेश राय, अमर मंडल मुखिया, राजेश गोस्वामी, चंदन मजूमदार, संजय कुमार बबलू, ऋषिकेश, योगेंद्र गुप्ता आदि थे।
Tiny URL for this post: