सहरसा, अजय कुमार: जिले के बसनही थाना के बड़सम गांव में छह आदमी मिलकर एक महिला को गाली गलौज करते हुए निःवस्त्र कर दिया। नूतन देवी पति संजेश राम ने लिखित आवेदन देकर सभी आदमी के विरोध मनीज राम,कारी राम,कारी राम,मंजू देवी,नूतन देवी,पूनम देवी गांव बड़सम वार्ड नंबर 1 थाना बसनही जिला सहरसा का निवासी है। बिना कोई कारण के गाली गलौज करते हुए आया और सभी मिलकर मुझे कमर से सारी खोलकर निःवस्त्र करके जान से मारने का प्रयास किया।
मनोज राम मुझे पटक पटक का मारपीट किया। नूतन देवी ने यह भी बताया मेरा पति परदेस में रहता है। जब भी मुझे बचाने कोई आता है उसके साथ भी गाली गलौज के साथ मारपीट करता है। कुछ ग्रामीण का यह भी कहना था की छोटा सा झगड़ा है और रुपये के लेन देन बताया जा रहा है। उक्त बात बसनही थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच पड़ताल के उपरांत दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।
Related: please don’t eat the daisies tv series dvd, homes for sale by owner orange county, ca, danielle sarah lewis, heirloom green spider plant, best study bible for episcopalians, how many raviolis are in a can, jeff piecoro age, how to keep my pomeranian smelling good, union county nc mugshots, piano practice rooms near me, fatigue weeks after surgery, how to glue feathers, north carolina marine fishes poster, st lucia sea moss farmers, john deere s140,