घर में नीचे में सोई थी महिला, विषधर ने डस लिया, झाड-फूंक के चक्कर में हुई मौत
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: अकबरपुर ओपी के भिखना पंचायत के भिखना तिरासी मुसहरी में एक महिला की मौत सांप काटने से हो गई है। पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए पूर्णिया भेज दिया है। इस संबंध में गांववालों ने बताया कि महिला गुलो देवी, पिता नरेश ऋषि देव जिसका पति उसे छोड दिया था तथा वह अपने मैके में ही अपने दो दुधमुंहें बच्चे के साथ पिता के यहां ही रह रही थी। रात में अचानक उसे सांप ने डस लिया। वह जगी तथा शोर मचाने लगी। लोग उसे अस्पताल ले जाने के बजाए, उसे ओझा-गुणी से दिखाने लगे। इसी क्रम में उसकी मौत हो गई। मौके पर खबर पाकर पुलिस पहूंची तथा शव को अंत्यपरीक्षण के लिए पूर्णिया भेज दिया है। मौके पर सामाजिक कार्यकर्त्ता प्रदीप कुमार ने सरकार से नियमानुसार आपदा के तहत पीडित परिवार को पांच लाख रूपये देने की मांग की है।