असद्दुर्रहमान, कटिहार (ANG INDIA NEWS) : मनसाही थाना क्षेत्र के एक गांव में बहियार गई दूध मुंहे बच्चे की मां तीस वर्षीया महिला की हत्या गोली मार कर दी गई। बताया जाता कि महिला घास काटने के लिए बहियार गई हुई थी और देर शाम तक उसके वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरु कर दी।
खोजबीन के दौरान खून से लथपथ उसकी लाश मकई के खेत में पड़ा मिला। परिजन उसकी लाश को उठाकर घर लेकर चले गए और इसकी सूचना मनसाही पुलिस को दी। घटना की सूचना के बाद मनसाही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू की। अपराधियों ने महिला को दो गोली मार कर घटना को अंजाम दिया है। हत्या से पूर्व महिला के साथ दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है। लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की बात कह रही है। इधर घटना की सूचना मिलते ही मनसाही थाना पुलिस के साथ कटिहार सदर एसडीपीओ अमरनाथ झा भी मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है। परिजनों द्वारा जताई जा रही आशंका के आलोक में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी भी शुरु कर दी है। मृतका को तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनमें एक महज चार माह का है।