पूर्णिया: प्रो स्पोर्ट्स जो खेलों की दुनिया का अधिकतर सामन उपलब्ध होगा का उद्घाटन विश्व प्रसिद्ध साइकिल लिस्ट पवन कुमार ने फीता काटकर किया।यह कोसी कमिश्नरी की ऐसी मॉल है जो एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार के खेलों की सामग्री एवं स्वास्थ्य से संबंधित सभी चीजें उपलब्ध रहेगी। वाजिब कीमतों पर यहा सभी स्पोर्ट्स की सभी चीजें उपलब्ध है । प्रो स्पोर्ट्स ऐसी दुकान है लोग बाहर जाते थे खेलों का सामग्री लाने के लिए अब पूर्णिया में ही उपलब्ध होगा, यह उद्घाटन राकेश कुमार पवन के द्वारा किया गया जो की एक जाने माने भारत के साइकिलिस्ट हैं।यहां जिम,क्रिकेट,बॉलीबॉल,स्केटिंग,फूटबॉल,हॉकी, लॉन एवं टेबुल टेनिस, स्कूनर,बिलियर्ड्स, बैडमिंटन,कैरमबोर्ड,साइकिलिंग एवं व्यायाम से जुड़े सभी तरह के सामानों की उपलब्धता यहां है।एक ही छत के नीचे टेबुल टेनिस,बिलियर्ड्स एवं कैरमबोर्ड क्लब भी बनाया गया है जिसमें।मेंबर बनकर यहां शामिल हो खेल कर आनंद ले सकते हैं। इस खास मौके पर विश्व प्रसिद्ध साइकिलिस्ट पवन कुमार ने कहा की मेरा साइकिलिस्ट गांव पूर्णिया है और मैं यहां आता हूं तो लगता है कि अपने खेल गांव में आ गया हूं। पूर्णिया जैसे स्थान पर खेलों की काफी महत्वता है। इस मॉल के उद्घाटन करने पर मुझे काफी खुशी हो रही है जिसे मैं शब्दों में वर्णन नहीं कर सकता।
खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है जिसे मानसिक एवं शारीरिक स्वस्थता बरकरार रहती है। मैं प्रो स्पोर्ट्स के सभी सदस्यों को बधाई एवं धन्यवाद देता हूं कि यह प्रो स्पोर्ट्स मॉल निरंतर आगे बढ़े। इस खास मौके पर प्रो स्पोर्ट्स मॉल के संचालक शशांक शेखर सिंह उर्फ गुड्डू ने बताया कि हम लोगों का यह उद्देश्य है कि खेलों के समान के लिए लोगों को पूर्णिया से बाहर नहीं जाना पड़े। पूर्णिया एक स्पोर्ट्स गांव है। यहां सभी तरह के खेल खेले जाते हैं परंतु सामानों की कमी रहती है जिसकी भरपाई करने की कोशिश हम लोगों ने प्रो स्पोर्ट्स के द्वारा की है। प्रो स्पर्ट्स के उद्घाटन समारोह मुख्य अतिथि राकेश कुमार पवन के अलावे एस.एस चटर्जी, अबु आलम, अनंत कुमार, नययर अली, मंजर आलम, नंदकिशोर सिंह,मनोज पाटोदिया, डॉ आलोक सिंह,पवन राय, सुधांशु शेखर, दीपक कुमार, उमेश कुमार सिंह , डॉ राकेश कुमार, हरिओम झा, सोनू पाराशर, कृष्ण कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह, इरशाद आलम, अनिल लोहिया, आलोक लोहिया, सुनील लोहिया, राजेश कुमार, एडवोकेट संतोष कुमार सिंह, डॉ राजेश सिंह, निशित कुमार, राकेश सिंह राजपूत, राजीव सिंह, प्रशांत कुमार, राजू कुमार इत्यादि उपस्थित थे।प्रो स्पोर्ट्स के सदस्यों की ओर से सभी अतिथियों को पधारने के लिए धन्यवाद दिया गया।