पूर्णियाँ, अरुण कु० सिंह : जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया पुरुषोत्तम मिश्रा के निर्देशानुसार 21 जून 2024 को पूर्वाहन 07:00 बजे से कला भवन, पूर्णिया में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बिहार स्कूल आफ योगा, मुंगेर के स्वामी अनुपम जी के द्वारा योग कराया गया। यह कार्यक्रम माननीय उच्च न्यायालय पटना एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के पत्र के आलोक में आयोजित किया गया।
इस योग कार्यक्रम में पुरुषोत्तम मिश्रा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया के अलबे दिनेश शर्मा प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय, अतुल कुमार सिंह प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कुंदन कुमार जिला पदाधिकारी सह उपाध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, उपेन्द्र नाथ वर्मा आरक्षी अधीक्षक सह सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया के गरिमामय उपस्थिति में श्रीमती पल्लवी आनंद सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया एवं अन्य अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अवर न्यायाधीश एवं अन्य न्यायिक पदाधिकारीगण, व्यवहार न्यायालय एवं प्राधिकार के कर्मीगण ने योग कार्यक्रम में भाग लिये। इस अवसर पर राम प्रकाश ठाकुर शिक्षक एवं श्रीमती सुचित्रा कुमारी शिक्षिका द्वारा योग कार्यक्रम में सहयोग किया गया। मंच संचालन श्रीमती बबीता चौधरी समाजसेवी सह अधिवक्ता द्वारा किया गया।