सुनील कुमार, सुपौल (ANG INDIA NEWS) : जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला युवा कांग्रेस की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष अमरदीप कुमार के नेतृत्व में हुई। बैठक में युवा कांग्रेस जिला कमेटी का विस्तार किया गया जिसमे अनित कुमार यादव को युवा कांग्रेस महासचिव नियुक्त किया गया ।
किशन चौधरी, कुणाल यादव और बाबुल यादव को जिला युवा कांग्रेस सचिव का जिम्मा मिला और अमन कुमार,नीरज कुमार ने युवा कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ली। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमरदीप कुमार ने कहा कि मौजूदा सरकार की गलत नीतियों के कारण हर वर्ग के लोगों को परेशानी उठानी पर रही है और खासकर गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को काफी समस्या हो रही है। सरकार पैकेज के नाम पर जनता को सिर्फ और सिर्फ ठगने का काम कर रही है। किसानों को अनाज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। अमरदीप कुमार ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी साथियों को पंचायत स्तर पर जन जन तक कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को पहुंचाने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ सबों को आवाज उठानी है और जनता को जागरूक करने का काम भी करना है ताकि सरकार के गलत नीतियों का भंडाफोड़ किया जा सके।