पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : के.नगर, प्रखंड अंतर्गत स्वामी विवेकानंद युवा क्लब बिठनौली पूरब पंचायत के युवा एवं युवतियों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने-अपने घरों एवं सड़कों के किनारे कई औषधीय पौधों का वृक्षारोपण किया। मुख्य रूप से समाजसेवी सुशीला देवी ने बताया कि 46 वर्षों बाद भी इस दिवस को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है।
क्लब अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पर्यावरण थीम है जैव विविधता, यानि धरती पर विभिन्न प्रकार के जीव जंतुओं को एक दुसरे से जोड़ना इसलिए यह वर्ष अत्यंत महत्वपूर्ण है और हमें प्रण लेना चाहिए कि हम जैव विविधता बढ़ाने और प्राकृतिक संतुलन हेतु पूर्ण प्रयास करेंगे। मौके पर नेहरू युवा केंद्र, पूर्णिया के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कुंती कुमारी ने क्लब कार्यालय में युवतियों से कहा कि इस बार वैश्विक महामारी के बीच पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है इसमें हम लोग कई प्रकार की आदतों को सुधारेंगे जैसे पॉलीथिन का उपयोग बिल्कुल ना करें, कचरा खुले में ना फेंके, पानी अनावश्यक बर्बाद ना करें, इधर-उधर ना थूके, अपने साथ दूसरों का भी ख्याल रखें।
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मुन्ना कुमार ने कई प्रकार के स्लोगन बताए जैसे जन-जन तक संदेश पहुंचाना है, पर्यावरण बचाना है। अब सारे मोर और कोयल भी गाए, आओ पर्यावरण को सब मिलकर बचाएं। बीमारी को दूर भगाना है, पर्यावरण को सुरक्षित बनाना है। अब बोलेगी चिड़िया डाली – डाली पहले फैलाओ चारों तरफ हरियाली। आओ मिलकर पर्यावरण दिवस मनाए, इस धरती को सबके जीने योग्य बनाए। मौके पर गंगा कुमारी रूबी कुमारी कंचन कुमारी साजन कुमारी रविंद्र कुमार जनार्दन प्रसाद सदस्यगण थे।