कटिहार (ANG INDIA NEWS) : कटिहार के बीच रेल लाइन में मीनापुर रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी पार करते वक्त एक युवक को मालगाड़ी से टक्कर होने के दौरान घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जो का काफी निराशाजनक घटना है युवक 20 वर्ष का मोहम्मद शौकत उर्फ कालू है। इस मामले पर बारसोई जीआरपी से पूछताछ करने से पता चला की घटनास्थल से युवक को उठाकर उसके परिजन अपने घर लेकर चले गए हैं।
इस घटना के बाद लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि लोग रेल प्रशासन पर काफी नाराजगी व्यक्त की, इसी मुद्दे पर मोहम्मद शुजात उल्लाह उर्फ मुन्ना भाई बिहार प्रदेश महासचिव सह जिला अध्यक्ष राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के उन्होंने भी रेल प्रशासन के खिलाफ आक्रोश पूर्ण धरना देने की बात कही उन्होंने कहा कि रेल फाटक नहीं होने के कारण लोग लाचारी में रेल पटरी पार होने पर मजबूर होते हैं और यह रास्ता कुरूम बारसोई शेखपुरा जल की अभी बड़े-बड़े पंचायत एवं गांव को कटिहार जिला से जोड़ने वाला एकमात्र सड़क है, रेल परिसर इस बात पर ध्यान नहीं दे रही है तो इस प्रकार की बातों के लेकर मुद्दों को लेकर हमें जहां तक आंदोलन करना पड़े हम करेंगे और पिछले कई वर्षों से इस प्रकार की घटना होते जा रही है। इसलिए रेल परिसर को जल्द से जल्द यहां गेट बनाने पर विचार किया जाए।