असद्दुर्रहमान, कटिहार (ANG INDIA NEWS) : प्रदेश युवा लोक समता के आह्वान पर बिहार में एसईटीई परीक्षा रद्द करने एवं बिहार में बढ़ते अपराध, हत्या, बलात्कार आदि के विरोध में बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया।
इसी राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत युवा लोक समता के नगर अध्यक्ष अली खान के नेतृत्व में कटिहार के भगवान चौक पर नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया एवं सरकार के विरोध जमकर नारे लगाये गये। जिसमें मुख्य रूप से रालोसपा के जिला अध्यक्ष उमाकांत आनंद उपस्थित थे। जिला अध्यक्ष उमाकांत आनंद ने कहा एसटीईटी परीक्षा रद्द कर नीतीश कुमार बिहार के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। इसका जबाब आने वाले समय में बिहार के युवा नीतीश कुमार को अवश्य देंगे। साथ ही उन्होंने कहा आज बिहार में हत्या, बलात्कार, मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार चरम सीमा पर है। बिहार में कानून व्यवस्था का कोई चीज नहीं रह गयी है। नीतीश सरकार हर मोर्चे पर विफल है। पुतला दहन कार्यक्रम में वाशिम अंसारी, मो कुर्बान, अनिल सिंह, भीम बासफोर, आकाश सिंह, करण बासफोर, अभय कुमार, बबलू उरांव, सुधांशु कुमार, धर्मेंद्र मल्लिक, राजकिशोर जयसवाल आदि रालोसपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।