पूर्णिया, प्रफुल्ल कुमार सिंह: PURNIA NEWS शिक्षानगर में रविवार को ‘मार्गदर्शन लाइब्रेरी’ का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर बनमनखी के विधायक एवं सत्तारूढ़ दल के सचेतक कृष्ण कुमार ऋषि, अनुमंडल पदाधिकारी चंद्र किशोर सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार, अधिवक्ता डॉ. कृष्णा कुमारी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता शशि शेखर कुमार, और वार्ड पार्षद सरस्वती देवी मौजूद थे।
उद्घाटन समारोह में विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा, “बनमनखी जैसे क्षेत्र में इस तरह की लाइब्रेरी का खुलना यहाँ के छात्र-छात्राओं के भविष्य के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की सार्थक तैयारी के लिए ऐसी लाइब्रेरी की बहुत आवश्यकता होती है।” अनुमंडल पदाधिकारी चंद्र किशोर सिंह ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, “अगर आप सचमुच अपना लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं, तो लाइब्रेरी आना और निरंतर अभ्यास करना अनिवार्य है।” अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार ने भी लाइब्रेरी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए स्वाध्याय बहुत जरूरी है, और इस प्रकार की लाइब्रेरी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।”
इस अवसर पर लाइब्रेरी के संचालक कुमार शानु और मुरली विश्वा के साथ-साथ एबीवीपी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। समारोह में दर्जनों छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया, जो इस नई सुविधा के लिए उत्साहित दिखे। ‘मार्गदर्शन लाइब्रेरी’ के खुलने से बनमनखी क्षेत्र के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलने की उम्मीद है।