PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : रुपौली पुलिस को नाको चने चबाने वाला शराब तस्कर अंततः पुलिस के हत्थे चढ़ गया है, उसे पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है । उसे पर मध्य निषेध कानून के तहत कई मामले दर्ज थे तथा वह फरार चल रहा था । वह शराब बेचनेवाला बहुत बड़ा कारोबारी था तथा पुलिस को हमेशा चकमा दे रहा था । इसको लेकर थाना अध्यक्ष उदय कुमार की नजर लगातार उसे पर जमी हुई रही हुई थी । इस संबंध में थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि सनोज कुमार जायसवाल, पिता बिंदेश्वरी जायसवाल जो थाना क्षेत्र के डोभा गांव का रहने वाला है, वह थाना के चार कांडों में फरार चल रहा था ।
पुलिस को हमेशा चकमा दे रहा था । उन्हें गुप्त सूचना मिली कि सनोज रुपौली की ओर से अपने गांव डोभा जा रहा है । पुलिस टीम को तुरंत उसके पीछे लगाया गया । पुलिस जैसे ही ग्वालपाड़ा चौक पहुंची, देखा एक व्यक्ति बाइक पर बैठकर किसी से बात कर रहा है । पुलिस ने उसकी पहचान कर, तत्काल घेराबंदी की और मौके पर गिरफ्तार कर लिया । उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है । उस पर इसी थाना में मध्य निषेध कानून के तहत कांडसंख्या 133 / 2021, कांड संख्या 140 /2023, कांड संख्या 140/23 एवं कांड संख्या 137 2024 में तलाश थी । उसके पकड़ में आने से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है ।