SAHARSA NEWS सहरसा/अजय कुमार : जिले के सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित संस्कृति (नाच)नृत्यकला कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाई गई की कार्यक्रम में बार डांसर अश्लील गानों पर डांस कर रहा था। जिसको लेकर सोनबरसा कचहरी थाना अध्यक्ष द्वारा मेला कमिटी के अध्यक्ष और सचिव से स्पष्टीकरण पूछा गया है,जिसमें मेला कमिटी के द्वार स्पष्ट रूप से बताया गया कि हम लोग 32 साल से परंपरागत रूप से मेला का आयोजन करते हैं जिसमें देहाती नाच का आयोजन किया जाता है मेला में सोशल मीडिया पर वायरल किए गए वीडियो बिल्कुल झूठ है l
नाच में लौंडा डांस का आयोजन बीच-बीच में इंटरटेनमेंट के लिए किया जाता है l इस तरह से यहां कोई भी आयोजन नहीं किया गया था अगर इस तरह की कोई भी भ्रामक बातें किसी भी मीडिया में फैलाई गई है जो बिल्कुल गलत है। इस मामले को लेकर आसपास के सभी ग्रामीणों व मेला कमिटी के सदस्यों का कहना है कि जिस तरह की बातें सोशल मीडिया पर की जा रही है वह बिल्कुल गलत है यहां पर देहाती नाच का आयोजन हुआ था और सोनबरसा कचहरी थाना पुलिस की मौजूदगी में बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से मेला का समापन किया गया।