बहराइच, उ.प्र: Bahraich Violence उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई वाहनों एवं घरों को आग लगा दी गई। घटना महराजगंज के थाना हरदी क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव में रविवार शाम को हुई। जुलूस जब एक मुस्लिम बहुल क्षेत्र से गुजर रहा था, तब कथित तौर पर मूर्तियों पर पथराव किया गया और गोलीबारी हुई। इस दौरान 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा को गोली लगी, जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
मृतक के परिजनों और समर्थकों ने इसके विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन किया, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर कुछ वाहनों और घरों में आग लगा दी। बहराइच के एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने 30 लोगों को हिरासत में लिया है और एक नामजद आरोपी सलमान को गिरफ्तार किया गया है, जिसके घर से कथित तौर पर फायरिंग और पथराव किया गया था। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और शांति बनाए रखने के प्रयास कर रहे हैं।