ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : अररिया डीएम अनिल कुमार ने फारबिसगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचकर विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया।फारबिसगंज एसडीएम शैलजा पांडे सहित अन्य अधिकारियों के साथ डीएम ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय में काम कर रहे कर्मचारियों और अधिकारियों से विभाग और सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को लेकर जानकारी प्राप्त की।लोक सेवा अधिकार के तहत जाति, आय, निवास सहित अन्य प्रमाण पत्र के लिए बने आरटीपीएस काउंटर का जायजा लेने के साथ मौजूद लोगों से भी काम को लेकर फीडबैक लिया गया। वही, राजस्व अंचल कार्यालय में काम की गति को तेजी में लाने के साथ काम में व्यापक सुधार लाने का कड़ा निर्देश डीएम ने अधिकारी और कर्मचारियों को दिया।
ऑनलाइन आवेदन के निबटारे को लेकर भी डीएम सख्त दिखे।प्रखंड सह अंचल कार्यालय के निरीक्षण के बाद डीएम एसडीएम के साथ फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे।जहां ओपीडी से लेकर वार्ड और अन्य चिकित्सीय सुविधाओं को लेकर जानकारी प्राप्त की। वही, डीएम अनिल कुमार ने अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ.के. एन.सिंह और अस्पताल प्रबंधक नाजिश नियाज़ सहित मौजूद चिकित्सकों से बातचीत कर चिकित्सीय सुविधा को और अधिक बेहतर बनाने पर जोर दिया।अस्पताल में मरीजों और उसके परिजनों से भी डीएम ने चिकित्सीय सुविधा और होने वाली परेशानी को लेकर जानकारी प्राप्त की। वही, प्रखंड सह अंचल कार्यालय में डीएम अनिल कुमार ने बताया कि यह उनका निरीक्षण का कार्यक्रम था, जिसमें उन्होंने विभिन्न विभागों के साथ सरकार की ओर से चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जानकारी प्राप्त की।बातचीत के क्रम में डीएम ने बताया कि सभी विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों को काम के निबटारे में तेजी लाने को निर्देशित किया गया है।