PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : प्रखंड के छर्रापटी गांव में 20 अक्तूबर को पान महादलित का महासम्मेलन होने जा रहा है, इसमें राष्ट्र स्तर के संबंधित नेता शिरकत करेंगे तथा अपने हक के लिए हुंकार भरेंगे । इसकी तैयारी भी जोर-शोर से हो रही है । उक्त बातें यहां के पूर्व मुखिया सह पान समाज के वरिष्ठ नेता गौरी शर्मा ने जानकारी देते हुए कही । उन्होंने कहा कि पान महादलित का आरक्षण समाप्त कर दिये जाने से पान महादलित काफी आक्रोषित हैं । कुछ इसी को लेकर पिछले दिनों जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन भी किया गया था । पान महादलित अपनी एकजूटता तथा अपने हक के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रखंड के छर्रापटी गांव में 20 अक्तूबर को विषाल महासम्मेलन करने जा रहा है ।
इसमें इस पान महादलित के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का समागम होगा तथा अपने हक के लिए आवाज बुलंद करेंगे । इसमें प्रो संतोष दास, राष्ट्रीय अध्यक्ष आईपी गुप्ता, एमएलसी लालमोहन गुप्ता, डाॅ राजीव कुमार पान, मुकेश कुमार तांती, प्रवीण दास, जिला पार्षद सह मधेपुरा उपाध्यक्ष रघुनंदन दास, पूर्व राज्य महादलित के सदस्य कंतलाल शर्मा, प्रो रामेष्वर दास, राजीव राजा, पान समाज के पूर्णिया जिलाध्यक्ष कपिलदेव दास, पान समाज के संयोजक मणिलाल दास, बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व राजद प्रत्याशी उपेंद्र शर्मा, मुकुंद शर्मा, माणिकचंद दास, सुरेष शर्मा, माणिक दास, उमेष दास, भगवान दास सहित अनेक नेताओं का समागम होगा ।