PURNIA NEWS : भारतीय स्टेट बैंक, जिला अग्रणी प्रबंधक, पूर्णिया राज कुमार सिंह के नेतृत्व में श्रीनगर, जिला पूर्णिया में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को वित्तीय और डिजिटल साक्षरता के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक (सेवानिवृत्त) और वित्तीय साक्षरता सलाहकार अजय कांत झा ने की। उन्होंने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वित्तीय और डिजिटल साक्षरता पर विस्तृत चर्चा की। श्री झा ने बचत की महत्ता पर जोर देते हुए कहा, “बचाए आज, सवारे कल” और “बजट बनाए और सोच समझकर खर्च करे”। कार्यक्रम में डिजिटल लेनदेन की सुरक्षा पर भी ध्यान दिया गया। लोगों को सलाह दी गई कि फिंगरप्रिंट का उपयोग करते समय सावधानी बरतें, ऑपरेटर की पहचान सत्यापित करें और लेनदेन की रसीद अवश्य लें। डिजिसाथी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई।
जिला अग्रणी प्रबंधक राज कुमार सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने माइक्रो क्रेडिट से दूरी बनाए रखने का सुझाव दिया और केसीसी ऋण समेत अन्य ऋणों की जानकारी ग्रामीणों को दी। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसे महाजन जी ने प्रस्तुत किया। उपस्थित आम जनता ने इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की।