पूर्णियाँ: PAPPU YADAV बनमनखी प्रखण्ड के चकमाका, महराजगंज 1 के मुखिया मरहूम जियाउर रहमान साहब के सम्मान में आयोजित कुरआन खानी कार्यक्रम में सांसद पप्पू यादव ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने मरहूम जियाउर रहमान साहब के आवास पर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और परिवार को सांत्वना दी। सांसद पप्पू यादव ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दुआ करते हुए कहा, “रब मरहूम जियाउर रहमान साहब को जन्नत में आला से आला मुकाम अता फरमाए और उनके परिवार को इस कठिन घड़ी में सब्र और शक्ति प्रदान करे।” उन्होंने यह भी कहा कि मरहूम जियाउर रहमान साहब की सेवाएं और उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे और उन्होंने भी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दुआ की।