PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : प्रखंड के बहदूरा इस्टेट की दादी मां के नाम से मशहूर बहुरानी प्रेमलता देवी के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है । वह 98 वर्ष की थीं । उनके निधन की खबर पाते ही सैकडो की संख्या में शुभचिंतक उनके घर बहदूरा पहुंचे तथा उनके अंतिम दर्शन कर फूलमाला चढाकर श्रद्धांजलि अर्पित की । यह बता दें कि बहदूरा इस्टेट की तीसरी पीढी की बहुरानी प्रेमलता देवी, जिन्हें लोग अब श्रद्धा एवं प्यार से दादी मां के नाम से पुकारते थे, का निधन मंगलवार को हो गया । वह अपने पीछे एक पुत्र एवं तीन पौत्रों का भरापूरा परिवार छोड गई हैं । उनके पुत्र दिलीप कुमार सिंह उर्फ आजाद सिंह यहां के लोकप्रिय सरपंच भी रह चूके हैं । उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर पैदा हो गई ।
मौके पर विधायक शंकर सिंह, पूर्व मुखिया सह कांग्रेस के वरिष्ठतम नेता रणविजय प्रसाद सिंह, आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी चंदन सिंह, जिप सदस्य प्रतिमा सिंह, पूर्व मुखिया नेपाली सिंह, प्रमुख प्रतिमा देवी, पूर्व प्रमुख रेखा देवी, उपप्रमुख राजा कुमार, नीरज सिंह सहित सभी जनप्रतिनिधियों एवं आमलोगों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वास्तव में वह दादी मां थीं । हर दिल अजीज थीं, लगता ही नहीं था कि वह उनकी दादी मां नहीं थीं । उन्होंने उनकी आत्मा की शांति तथा पीडित परिवार को इस दुख की घडी में पीडा सहने की क्षमता देने के लिए भगवान से प्रार्थना की है ।