पूर्णिया: PURNIA NEWS बिहार सरकार के मंत्री लेसी सिंह ने आज पूर्णिया स्थित अपने आवास पर जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान धमदाहा क्षेत्र के लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। मंत्री लेसी सिंह ने जनता-जनार्दन से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि “धमदाहा की जनता की सेवा मेरा कर्तव्य है और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना ही मेरा संकल्प है।” उन्होंने जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।