कटिहार: Latest News Katihar लोगों को परिवार नियोजन के विभिन्न सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 सितंबर से 30 सितंबर तक परिवार नियोजन पखवाड़ा चलाया गया था। इस पखवाड़े में लोगों को परिवार नियोजन के विभिन्न सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराने में कटिहार जिला राज्य में शीर्ष पर रहा। पूरे पखवाड़े में परिवार नियोजन के अस्थायी सुविधा में शामिल अंतरा सुई सुविधा का लाभ उपलब्ध कराने में कटिहार राज्य में पहले स्थान पर रहा। अंतरा का लक्ष्य 2 हजार 925 निर्धारित था। आयोजित पखवाड़े में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जिले में 100 प्रतिशत अधिक दंपत्तियों को अंतरा सुई की सुविधा उपलब्ध कराई गई। पूरे पखवाड़े के दौरान जिले के 4 हजार 929 दंपत्तियों ने अंतरा सुई का लाभ उठाया। सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि परिवार नियोजन के अस्थायी सुविधा के रूप में जिले के ज्यादा दंपत्तियों द्वारा अंतरा का इस्तेमाल विशेष रूप से किया जा रहा है। अंतरा का उपयोग कर संबंधित महिला 3 महीने तक गर्भवती होने से सुरक्षित रहती है। जिले के सभी अस्पतालों और हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों में अंतरा सुई सुविधा उपलब्ध है जिसका लाभ सामान्य दिनों में भी उठाया जा सकता है।
- महिला बंध्याकरण और पुरूष नसबंदी सेवा में कटिहार शीर्ष 10 में रहा शामिल :
एसीएमओ डॉ जे पी सिंह ने बताया कि 17 सितंबर से 30 सितंबर तक जिले में आयोजित परिवार नियोजन पखवाड़े के दौरान स्थायी सुविधा का लाभ उपलब्ध कराने में कटिहार राज्य में शीर्ष 10 में शामिल रहा। पूरे पखवाड़े में कटिहार में 771 महिलाओं ने बंध्याकरण का लाभ उठाया। महिला बंध्याकरण में कटिहार 74 प्रतिशत उपलब्धि के साथ राज्य में 9वें स्थान पर रहा। पुरूष नसबंदी में पखवाड़े के दौरान 46 पुरुषों ने नसबंदी कराई। पुरूष नसबंदी के मामले में कटिहार 6वें स्थान पर रहा। परिवार नियोजन के स्थायी विकल्पों में पुरुष नसबंदी आसान और सुलभ विकल्प है जिसका लोग नजदीकी अस्पताल से लाभ उठा सकते हैं। पुरूष नसबंदी के बाद संबंधित लाभार्थी को अस्पताल से 24 घंटे में छुट्टी मिल जाता है। घर में आराम करने के साथ साथ संबंधित लाभार्थी 7 दिनों के बाद अपने दैनिक कार्य कर सकते हैं। सरकारी अस्पताल से पुरूष नसबंदी कराने पर लाभार्थियों को 3000 रुपये का सहयोग राशि स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाता है।
- कॉपर-टी सुविधा का उपयोग कर योग्य दंपति 05 से 10 साल अनचाहे गर्भ से रह सकते हैं सुरक्षित :
डीसीएम अश्विनी मिश्र ने बताया कि पूरे पखवाड़े के दौरान परिवार नियोजन के अस्थायी सुविधा के रूप में कटिहार जिले के 01 हजार 445 लोगों द्वारा कॉपर-टी सुविधा का लाभ उठाया गया है। कॉपर-टी किट्स का उपयोग कर इच्छुक दंपति 05 से 10 साल तक अनचाहे गर्भ से सुरक्षित रह सकते हैं। पखवाड़े के दौरान दैनिक गर्भ निरोधक गोली के लिए जिले में 11 हजार 215 लोगों द्वारा माला-एन सुविधा का, साप्ताहिक गर्भ निरोधक दवाई के लिए 11 हजार 029 लोगों द्वारा छाया गोली का और आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली के लिए 04 हजार 882 लोगों द्वारा ईजी पिल्स सुविधा का लाभ उठाया गया है। पूरे पखवाड़े के दौरान जिले के सभी अस्पतालों से 96 हजार 653 निःशुल्क कंडोम (निरोध) इच्छुक लाभार्थियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया है।
- जिले के सभी अस्पतालों में उपलब्ध हैं परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी सुविधा :
डीपीएम डॉ किशलय कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी मनेश कुमार ने कुशल नेतृत्व में सितंबर माह में आयोजित परिवार नियोजन पखवाड़े में कटिहार जिला का प्रदर्शन का बेहतर रहा। जिलाधिकारी ने निर्देश पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा ज्यादा लोगों को जागरूक करते हुए इच्छुक दंपत्तियों को परिवार नियोजन के सभी स्थायी और अस्थायी सुविधा का लाभ उपलब्ध कराया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर पखवाड़े के बाद भी जिले के सभी अस्पतालों में परिवार नियोजन के सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगा जिसका इच्छुक दंपत्तियों द्वारा कभी भी लाभ उठाया जा सकता है।