SAHARSA NEWS सहरसा/अजय कुमार : जिलाधिकारी वैभव चौधरी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक के दौरान जानकारी दी गई कि सक्षम प्राधिकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला के प्रत्येक दिव्यांगजन को विशिष्ट पहचान पत्र यूडीआईडी कार्ड प्रदान करने के उद्देश्य से यूडीआईडी परियोजना का कार्यान्वयन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है।जिसका संचालन बिहार राज्य में स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु यूडीआईडी कार्ड एकल दस्तावेज के रूप में मान्य है।सहरसा जिलांतर्गत कार्ड बनाने हेतु प्राप्त आवेदनों की संख्या:13805 है,जिसमें से 7527 दिव्यागजनों का कार्ड बन चुका है।वही शेष दिव्यागजनों का उक्त वर्णित कार्ड अविलंब बनाया जाना है।शेष दिव्यागजनों का कार्ड बनाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन प्रखंडवार किया जाना है,जिसके तहत कहरा प्रखंड में 10 बजे पूर्वाह्न से 4 बजे अपराह्न तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,कहरा में आयोजित होगा।सौरबाजार में 24 अक्टूबर को 10 बजे पूर्वाह्न से 4 बजे अपराह्न तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में, सतर कटैया में 28 एवं 29 अक्टूबर को10 बजे पूर्वाह्न से 4 बजे अपराह्न तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित होगा।
वही बनमा इटहरी मे 04 से 05 नवम्बर को समय:10.30 बजे पूर्वाह्न से 4 बजे अपराह्न तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सोनवर्षा मे 11एवं 12 नवम्बर को साढे दस बजे पूर्वाह्न से चार बजे अपराह्न तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पतरघट 14 एवं 15 नवम्बर 10.30 बजे पूर्वाह्न से 4 बजे अपराह्न तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिमरी बख्तियारपुर में 18 एवं 19 को 10.30 बजे पूर्वाह्न से 4 बजे अपराह्न तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिमरी बख्तियारपुर में आयोजित होगा।वही महिषी 21 से 22 नवम्बर को समय:10.30 बजे पूर्वाह्न से 4 बजे अपराह्न तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सलखुआ 25 एवं 26 नवम्बर समय:10.30 बजे पूर्वाह्न से 4 बजे अपराह्न तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,तथा नवहट्टा प्रखंड में 28 एवं 29 नवम्बर को समय:10.30 बजे पूर्वाह्न से 4 बजे अपराह्न तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,नवहट्टा में विशेष शिविर में यूडीआईडी कार्ड बनाने हेतु आवश्यक दस्तावेज दिव्यांगता प्रमाण पत्र जिनका पूर्व से निर्गत हो।पहचान पत्र आधार,ड्राइविंग लाइसेंस,बैंक पासबुक की छाया प्रति एवं फोटो आवश्यक है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को उक्त वर्णित शिविर के सफल क्रियान्वयन निमित व्यापक प्रचार प्रसार,स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया गया है।सभी संबंधित विभागों जीविका, शिक्षा, कल्याण आदि को उक्त वर्णित शिविर के सुचारु संचालन में सहयोग हेतु निर्देशित किया गया है।