RAAJSTHAN NEWS : बाड़मेर थार नगरी, बाड़मेर को हरा-भरा बनाने को लेकर जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर की ओर से लगातार एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से शहर भर में अलग-अलग स्थानों पर पौधारोपण किया जा रहा है । जिस कड़ी में रविवार को वार्ड संख्या-12, जामेजी की गली, जटियों का पुराना वास आदि स्थानों पर पर्यावरण कार्यकर्ता व अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में 11 पौधे लगाएं गए । डोर टू डोर पौधारोपण कर सम्बन्धित परिवारों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया ।
ट्रस्ट अध्यक्ष व अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने पौधारोपण करते हुए कहा कि जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर की ओर से निर्धारित लक्ष्य के तहत् थार नगरी बाड़मेर के अलग-अलग मोहल्लो व वार्डां में आमजन को प्रेरित करते हुए डोर टू डोर पौधारोपण किया जा रहा है । जिसमें आमजन का सकारात्मक सहयोग व प्रेरणा मिल रही है । अमन ने कहा कि बेहतर कल के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण बेहद जरूरी है । जिस गति से विकास सहित विभिन्न महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में पेड़ों की कटाई हो रही है, वो बेहद चिन्ता का विषय है । ऐसे में हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करने की जरूरत है । इस दौरान पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन, जोगेश मेहता, गौरव बोथरा, रिन्कू बोथरा, राहुल जैन, हर्ष जैन, सुरेश सिंगारिया सहित माताएं-बहिनें व मोहल्लेवासी उपस्थित रहे ।