जयपुर: Karni Sena क्षत्रिय करणी सेना ने गैंगस्टर लॉरेंस बिस्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को 1,11,11,111 रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है। करणी सेना के राज शेखावत ने कहा कि अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के आरोपी लॉरेंस बिस्नोई के एनकाउंटर के लिए यह इनाम घोषित किया गया है।
शेखावत ने कहा कि एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को एक करोड़ ग्यारह लाख ग्यारह हज़ार एक सौ ग्यारह रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। साथ ही करणी सेना उस पुलिसकर्मी और उसके परिवार की सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का पूरा दायित्व भी लेगी। उल्लेखनीय है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को करणी सेना अपना अनमोल रत्न और धरोहर मानती है।
करणी सेना के नेता ने कहा कि उनकी हत्या का आरोपी लॉरेंस बिस्नोई कानून के शिकंजे में आना चाहिए। “हम चाहते हैं कि इस अपराधी को जल्द से जल्द सजा मिले और इसलिए हमने यह पुरस्कार घोषित किया है,” शेखावत ने कहा। उन्होंने जोर देकर कहा कि पुलिसकर्मी और उसके परिवार की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी करणी सेना लेगी।
(Curated by Nitish Kumar Singh)