पूर्णिया: PURNIA NEWS बनमनखी में हुई एक लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लूट के 80 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं, हालांकि आरोपी अभी फरार है। घटना 24 अक्टूबर 2024 को दोपहर करीब 1:30 बजे की है। बनमनखी बस स्टैंड के पास बंधन बैंक के सामने दो बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला के हाथ से पर्स छीन लिया था, जिसमें एक लाख रुपये थे।
पीड़िता अनुप्रिया कुमारी (पिता- उमेश कुमार यादव) की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर एक संदिग्ध की पहचान जर्मन कुमार यादव (पिता- रौशन यादव) के रूप में की गई, जो कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नया टोला जुराबगंज का रहने वाला है।
31 अक्टूबर को कोढ़ा थाना की मदद से पुलिस टीम ने आरोपी के घर पर छापेमारी की, लेकिन वह फरार मिला। तलाशी के दौरान उसके घर से लूट के 80,000 रुपये बरामद हुए। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।