PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : टीकापट्टी थाना क्षेत्र के सिमडा गांव के एक मवेशी पालक की भैंस हाई वोल्टेज तार में सट जाने के कारण उसकी मौत हो गई है । पीड़ित किसान चीत्कार कर उठा है उसकी जीविका का साधन भैंस ही थी । मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता गुलशन कुमार एवं मुखिया पवित्री देवी ने बताया की कोसकीपुर एवं सिमडा बहियार में 11000 का तार बहुत नीचे लटक रह रही है, जिससे भैंस चरने के दौरान उसमें सट गई , जिससे उसे करंट लग गया तथा तत्क्षण उसकी वही मौत हो गई ।
सामाजिक कार्यकर्ता गुलशन कुमार एवं मुखिया ने तत्काल बिजली विभाग से मवेशी पालक को मुआवजा देने की मांग की है । इस संबंध में मवेशी पालक द्वारा बिजली विभाग एवं अंत्यपरीक्षण के लिए मवेशी चिकित्सक को सूचना दे दी है। दूसरी ओर विभागीय जेई आदित्य कुमार ने बताया कि मवेशी पालक को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा तथा तार पोल को भी दुरुस्त कर दिया जाएगा ।