संवाददाता अंग इंडिया, नई दिल्ली: Canada Hindu Attacked कनाडा के ब्रैम्पटन स्थित हिंदू सभा मंदिर एक बार फिर खालिस्तानी उग्रवादियों के निशाने पर आ गया, जहां चरमपंथियों ने मंदिर में आए श्रद्धालुओं पर हमला किया। इस घटना ने देश में धार्मिक सहिष्णुता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रत्येक कनाडाई को अपनी आस्था का पालन स्वतंत्र रूप से करने का अधिकार है।
विपक्षी नेता पियरे पोलीवरे ने भी चिंता जताते हुए कहा कि देश हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल हो रहा है। टोरंटो के सांसद केविन वुओंग ने इस मुद्दे को और भी गंभीरता से उठाते हुए कहा कि कनाडा कट्टरपंथियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह सरकार ईसाई और यहूदी समुदाय की रक्षा में विफल रही, वैसे ही हिंदू समुदाय की सुरक्षा भी सुनिश्चित नहीं कर पा रही है। ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है।
उन्होंने कहा कि कांसुलर कैंप के दौरान भारत विरोधी तत्वों द्वारा की गई हिंसक कार्रवाई अत्यंत निराशाजनक है। हिंदू कैनेडियन फाउंडेशन ने भी इस घटना का वीडियो साझा करते हुए बताया कि खालिस्तानी आतंकवादियों ने महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा। यह घटना कनाडा में बढ़ते धार्मिक असहिष्णुता के माहौल को दर्शाती है, जिस पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।