पूर्णिया, विमल किशोर: Chhath Puja 2024 प्रखंड में चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर विभिन्न घाटों पर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। कमिटी के सदस्यों और श्रद्धालुओं द्वारा घाटों की साफ-सफाई और सजावट का कार्य किया जा रहा है। अमौर नगर पंचायत के दुर्गा मंदिर स्थित पक्की तालाब पर स्थानीय कमिटी ने बड़े पैमाने पर कार्य किया है। कमिटी के सदस्यों ने बताया कि उनके द्वारा रंगरोगन, टेंट, लाइटिंग व्यवस्था, कपड़ा बदलने के लिए अस्थायी कक्ष, बैरिकेडिंग तथा तालाब से अतिरिक्त पानी निकालने का कार्य कराया गया है। नगर पंचायत की ओर से केवल सफाई और ब्लीचिंग पाउडर की व्यवस्था की गई है, जो पर्याप्त नहीं है।
इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि गाइडलाइन के अनुसार प्रति घाट 15-20 हजार रुपये तक का खर्च किया जा सकता है। नगर पंचायत क्षेत्र में दो घाट हैं, जिन पर कुल मिलाकर लगभग 30 हजार रुपये खर्च किए जा सकते हैं। शेष व्यवस्था कमिटी के सदस्यों को करनी होगी। प्रखंड के अन्य प्रमुख घाटों में पलसा, बेलगच्छी, मंगलपुर, मच्छट्टा, रैली बलुवाटोली, परतिया, दलमालपुर, विष्णुपुर, तरोना, रौती और बसहा शामिल हैं। इन सभी घाटों पर स्थानीय समितियों और श्रद्धालुओं के सहयोग से साफ-सफाई और सजावट का कार्य पूरा कर लिया गया है। सभी घाट श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार हैं, जहां चार दिवसीय छठ महापर्व की धूम रहेगी।