पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया जिले के किलपाड़ा गांव में एक विषयक घटना सामने आई है। रौटा थाना क्षेत्र के किलपाड़ा गांव निवासी बबीता देवी (32) ने अपने तीन बच्चों रिया (8), सूरज (5), और सुजीत (3) के साथ खुदकुशी कर ली। मृतक बबीता देवी के पति रवि शर्मा मंदिर गए हुए थे। इस दौरान बबीता ने अपने तीन बच्चों को फंदे से लटका दिया और इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली।
पड़ोसियों की सूचना पर रौटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। FSL टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार, बबीता देवी का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं था और उसका इलाज भी चल रहा था। हालांकि, पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।
इस दर्दनाक घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है और परिवार को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया है। राज्य सरकार ने मानसिक स्वास्थ्य पर कड़े कदम उठाने की भी घोषणा की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।