PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : उदयगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करने के साथ ही पूरे प्रखंड क्षेत्र में चार दिवसीय महापर्व छठ का समापन हो गया। लगातार 36 घंटे तक निर्जला उपवास करने वाले छठव्रतियों और श्रद्धालुओं ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न नदियों , तालाबों, घरों में आस्थाचल गामी एवं उदयगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पण किया। इस अवसर पर पछठ पूजा सेवा समिति के लोग भी छठ व्रतियों की सेवा में लगे हुए थे।
इधर विधायक शंकर सिंह ने डुमरी गांव स्थित छठ माता के मंदिर में जाकर अपना शीश नवाया तथा छठवृतियों के साथ पूजा आराधना की इनके अलावा मुखिया पवित्र देवी मुखिया कैलाश जायसवाल मुखिया प्रिया कुमारी मुखिया सुलोचना देवी प्रमुख प्रतिमा कुमारी, मुखिया जानकी देवी, नगर पंचायत पार्षद भास्कर कुमार, जिला शिक्षक संघ अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल, टेट शिक्षक संघ अध्यक्ष नितेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य संजय कुमार भगत, अमीन रविदास सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ छठ व्रतियों की सेवा में लग रहे । विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारी पूरे क्षेत्र में छठ व्रत को कोई तकलीफ ना हो, इसके लिए वह लग रहे ।