SAHARSA NEWS सहरसा/अजय कुमार : पी जी सेंटर पश्चिमी परिसर मैथिली विभाग में विभागाध्यक्ष प्रो डॉ संजय मिश्र के निधनोपरांत सोमवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया। श्रद्धांजलि सभा में स्व संजय मिश्र के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा स्व.संजय मिश्रा जी मृदुभाषी, कुशल प्रशासक के साथ साथ समय के बहुत ही पाबन्द व्यक्ति थे। वे चिन्तनशील समालोचक और कुशल शोध निर्देशक थे।
उन्होंने मैथिली भाषा साहित्य के ध्रुवतारा राजकमल चौधरी के साहित्य में स्त्री विमर्श पर अपना शोध कार्य किए थे। श्रद्धांजलि सभा में एम एल टी कॉलेज प्रधानाचार्य प्रो.डॉ.पवन कुमार, पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो.डॉ.रंजीत कुमार सिंह, प्रो डॉ राम नरेश सिंह, डॉ कुलानंद झा, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ लाला प्रवीण, राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ रंजीत कुमार सिंह, प्रो.डॉ देवनारायण साह, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार सिंह, इतिहास विभागाध्यक्ष सह सी सी डी सी डॉ इम्तियाज अंजुम, गणित विभागाध्यक्ष डॉ मुकुंद कुमार सिंह, डॉ सिद्धेश्वर कश्यप, डॉ रमण कान्त चौधरी, डॉ नरेन्द्र नाथ झा, डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ गीता कुमारी, डॉ अनिल कुमार, डॉ प्रीति गुप्ता, सुप्रिया सुमन, जैनेन्द्र कुमार, डॉ अणिमा कुमारी, डॉ अभय कुमार डॉ सुमन कुमार, डॉ बलवीर कुमार झा, डॉ प्रशान्त कुमार मनोज, डॉ कविता कुमारी, प्रेम शंकर सिंह, डॉ पूजा कुमारी, सत्यप्रकाश, प्रभात कुमार, आशीष विद्यार्थी, राम नारायण ठाकुर, उदय कुमार झा, शिवजी, सुनील कुमार सिंह, नरेश प्रसाद यादव, सुरेन्द्र यादव, अशोक मल्लिक, केशव कुमार राय, अभिमन्यु कुमार, संध्या कुमारी, सुगनी कुमारी सहित अन्य शामिल थे। दूरभाष पर शोक व्यक्त करने वालों में प्रो डॉ राजाराम प्रसाद, डॉ लाल परी देवी, प्रो डॉ देवनारायण साह, डॉ कृष्ण मोहन ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे।