PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : अतिक्रमण किये हुए लोग बाजार को खाली कर दें, अन्यथा जबरन हटा दिया जाएगा । उक्त बातें सीओ शिवानी सुरभि ने बिरौली बाजार को अतिक्रमित किये हुए लोगों को चेतावनी देते हुए मंगलवार को कही । यह बता दें कि छोटी गुलाबबाग के नाम से जाना जानेवाला बिरौली बाजार आज अपना अस्तित्व खोने लगा है । इसके पीछे मुख्य कारण है कि यहां के कुछ दबंग व्यक्तित्व के लोग इस बाजार की सडक तक को अतिक्रमण करने से नहीं चूके हैं । यहां पहले लाखो रूपये की राजस्व की वसूली होती थी, अब शून्य हो गयी है । वर्ष 2022 में इस बाजार को अतिक्रमण से मुक्त कराने का प्रयास किया गया था, परंतु विशेष कारण से यह पूरी तरह से मुक्त नहीं हो पाया था तथा कार्रवाई रोक दी गई थी ।
अब एकबार फिर से यहां के स्थायी दुकानदारों ने बाजार को अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए सीओ से गुहार लगायी है । इसी बात को लेकर सीओ शिवानी सुरभि बाजार पहुंचीं तथा उन्होंने अतिक्रमण किये लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे कल से यहां दिखने नहीं चाहिए, अन्यथा उन्हें जबरन हटा दिया जाएगा । मौके पर स्थानीय दुकानदार सोनु जायसवाल ने बताया कि अतिक्रमण होने से एक तो बाजार की रौनक खत्म हो गई है, दूसरी ओर सरकार को लाखो का राजस्व का घोटाला हो रहा है, इसलिए उनलोगों ने सीओ से अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए गुहार लगायी थी । उन्होंने आष्वासन दिया है कि बुधवार को वह फिर से आएंगी तथा अगर फिर भी नहीं लोग मानें तो जबरन हटा दिया जाएगा ।