पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया जिले के टीकापट्टी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक देशी कट्टा, 12 जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार, 13 नवंबर 2024 को रात 1:35 बजे टीकापट्टी थाना का गश्ती दल रात्रि गश्ती करते हुए सुदामा मंडल उर्फ ‘पगला’ के घर पहुंचा। जब पुलिस ने दरवाजा खटखटाया, तो वह भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ लिया। प्रारंभिक पूछताछ में सुदामा मंडल ने कबूल किया कि उसके घर में अवैध आग्नेयास्त्र और कारतूस रखे हुए हैं, इसलिए वह पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था।
पुलिस ने उसकी तलाशी ली और उसके घर से एक देशी कट्टा, 12 जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किए। इस संबंध में थाना प्रभारी अमित कुमार ने कहा, “गश्ती दल के सतर्क होने और त्वरित कार्रवाई करने से हम इस आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल हुए। इस व्यक्ति के पास से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। अब इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”आरोपी सुदामा मंडल उर्फ ‘पगला’ के खिलाफ पहले भी कुर्सेला, रूपौली और फलका थानों में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस इस मामले की और गहन जांच कर रही है।